सो जा मेरी जान,मेरे कंधे पर
सर अपना रख कर ,
मैं भी चैन से जी पाउँगा,
तेरा नजदीक से दीदार कर
तेरा नजदीक से दीदार कर
सो जा मेरी जान,
मेरे कंधे पर,सर अपना रख कर ,
मेरे कंधे पर,सर अपना रख कर ,
तू फलक के उन सितारों सा,
मेरी दिल की जमी का सितारा है ,
मेरी दिल की जमी का सितारा है ,
दिल जलता है मेरा ,
तुझको कोई निहारे गर ,
तुझको कोई निहारे गर ,
सो जा मेरी जान, मेरे कंधे पर,
सर अपना रख कर ,
सर अपना रख कर ,
मेरे दिल की कलियाँ
फिर से खिल उठी,
फिर से खिल उठी,
खिल उठा मेरा रूठा गुलशन,
तेरे नज़दीक आकर।
तेरे नज़दीक आकर।
सो जा मेरी जान,मेरे कंधे पर,
सर अपना रख कर ,
सर अपना रख कर ,
तुझसे मिलने को अक्सर
मैं अपने ख्वावो में खो जाता हूँ ,
मैं अपने ख्वावो में खो जाता हूँ ,
सुकून मिलता नहीं,
तुझको वहां न पाकर ,
तुझको वहां न पाकर ,
तेरा शुक्रिया अदा मैं कैसे करुँ,
दे दी तुमने मुझे बहुत खुशियां,
मुझे अपनी दुनियां से मिलाकर,
मुझे अपनी दुनियां से मिलाकर,
सो जा मेरी जान,मेरे कंधे पर,
सर अपना रख कर ,
सर अपना रख कर ,
सो जा मेरी जान,मेरे कंधे पर,
सर अपना रख कर ,
सर अपना रख कर ,
Signature |
Soja-meri-jaan |
0 Comments
Post a comment
Please Comment If You Like This Post.
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।