लेखन परिचय [ Writing Introduction]
लेखन परिचय : लेखन क्या है ? मन के भावों को अन्य तक साकार रूप में प्रस्तुत करने का ढंग लेखन कहलाता है। साकार से आशय मन के भावों को शब्दों में ढालकर लिखित रूप में प्रस्तुतीकरण । लेखन वह माध्यम है जिसके माध्यम से निजी विचारों को प्रकट किया जा सकता है। जिस तरह मानवीय संवेदनाओ को विभिन्न माध्यमों द्वारा जन-जन तक पहुँचाने के लिए कई नियमोँ का पालन किया जाता है ठीक उसी प्रकार लेखन करने के भी अपने नियम होते हैं। आइये इन नियमों को हम संक्षिप्त रूप में जाने -
1. लेखन का सबसे अहम अंग है शब्दावली, अर्थात भावों को शब्दों के माध्यम से सुगठित व् भव्यता प्रदान करना, इसके लिए आपकी पकड भाषाई शब्दावली पर होनी चाहिए।
Utkarsh Kavitawali |
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।