मेरा शहर लोहागढ़ (भरतपुर)
वो शहर भरतपुर (लोहागढ़) है मेरा,
जिसका लोहागढ़ अजेय दुर्ग है,
वीरता है यहाँ के कण-कण में,
रंग भगवा सुर्ख है …
केवलादेव पक्षी विहार,
सुजान गंगा,गंगा मंदिर,
लक्ष्मण मंदिर,बिहारी जी,
ये शहर की शान है,
ये है मेरा शहर भरतपुर,
मुझको जिसपर अभिमान है,
बृज छठा है यहाँ अनूठी,
हर दिन, हरपल सुहाना है ,
कृष्णा रंग में रंगा रोम-रोम,
हर दिल कृष्णा दीवाना है ,
श्रीपंथ (बयाना) यहाँ का एक शहर,
जिसका इतिहास पुराना है,
उषा मंदिर, कुण्ड,बाबडियो से,
कब शहर अनजाना है,
एक शहर है दीर्घापुर (डीग),
रंगीन फुहारे, किला बाबड़ी,
प्रचीन धरोहर, जिनका है,
अतुल विज्ञान,
मेरा शहर है वो #भरतपुर,
जिसका #राजा_सूरजमल_महान,
नवीन श्रोत्रिय
श्रोत्रिय निवास बयाना
नोट :- डीग राजस्थान प्रांत के भरतपुर जिले का एक प्राचीन ऐतिहासिक शहर है।
इसका प्राचीन नाम दीर्घापुर था। स्कंद पुराण में दीर्घ या दीर्घापुर के रूप में इसका उल्लेख है।
नवीन श्रोत्रिय
श्रोत्रिय निवास बयाना
नोट :- डीग राजस्थान प्रांत के भरतपुर जिले का एक प्राचीन ऐतिहासिक शहर है।
इसका प्राचीन नाम दीर्घापुर था। स्कंद पुराण में दीर्घ या दीर्घापुर के रूप में इसका उल्लेख है।
Naveen Shrotriya Utkarsh |
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।