!! YAARA !!
                          वो चाँद से ज्यादा शीतल है
                        
                        
                          है चांदनी से ज्यादा प्यारा
                        
                          मोल में उसका जानू न
                        
                        
                          है वो अनमोल सितारा
                        
                        
                          दुःख बाँट लेता मेरे सारे
                        
                        
                          भूल अपना दर्द सारा
                        
                        
                          कुछ तो पुण्य किये है मैंने
                        
                        
                          जो मुझे मिले है ऐसे यारा
                        
                        
                          मेरे उन प्यारे मित्रो को समर्पित
जो मेरे सुख दुःख में साथ रहे
                        जो मेरे सुख दुःख में साथ रहे
                          #नवीन_श्रोत्रिय
                          
                            
                              
                        
                      |   | 
| utkarsh kavitawali | 



 
                 उत्कर्ष कवितावली का संचालन कवि / लेखक नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष द्वारा किया जा रहा है। नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर वैर तहसील के गांव गोठरा के रहने वाले हैं।
उत्कर्ष कवितावली का संचालन कवि / लेखक नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष द्वारा किया जा रहा है। नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर वैर तहसील के गांव गोठरा के रहने वाले हैं।
0 Comments
Post a comment
Please Comment If You Like This Post.
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।