*वसुमति छंद*
[तगण,सगण]
-------------------
तू ही जगत में,
तू ही भगत में,
है वास सब में,
हूँ बाद जब मैं,
-----------------
-------------------
आधार तुम ही,
हो सार तुम ही,
ये पार तुम ही,
वो धार तुम ही,
-------------------
(उर्दू प्रयोग)
------------------
तेरी नजर है ।
मेरी बसर है ।।
तेरा असर है ।
तेरी कसर है ।।
------------------
कान्हा दरस दो,
वाणी सरस दो,
तारो तमस भी,
ना हो अमस भी,
---------------------
✍नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।