मौत के डर से, क्यों? तुमने जीना छोड़ दिया,
तू मेहनकश है,फिर रुख क्यों न मोड़ दिया,
ये तो एक अटल सत्य है,आखिर होकर ही रहेगा,
क्या आज,एक और सत्य ने,इंसान को तोड़ दिया ,
सुना था मैंने,इतिहास गवाह है,है ये वीरो की भूमि,
उन वीर सपूतों ने,अच्छे-अच्छो को मरोड़ दिया,
जीना सिखलाया दुनियां को,चाहे विपदा भारी हो,
परख वीर की रण में होती,चाहे रात और भी कारी हो,
धवल चांदनी ने, भरम निशा का,फिर से तोड़ दिया,
मौत के डर से,फिर क्यों तुमने ? जीना छोड़ दिया ।।
✍🏻नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
तू मेहनकश है,फिर रुख क्यों न मोड़ दिया,
ये तो एक अटल सत्य है,आखिर होकर ही रहेगा,
क्या आज,एक और सत्य ने,इंसान को तोड़ दिया ,
सुना था मैंने,इतिहास गवाह है,है ये वीरो की भूमि,
उन वीर सपूतों ने,अच्छे-अच्छो को मरोड़ दिया,
जीना सिखलाया दुनियां को,चाहे विपदा भारी हो,
परख वीर की रण में होती,चाहे रात और भी कारी हो,
धवल चांदनी ने, भरम निशा का,फिर से तोड़ दिया,
मौत के डर से,फिर क्यों तुमने ? जीना छोड़ दिया ।।
✍🏻नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
0 Comments
Post a comment
Please Comment If You Like This Post.
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।