मेरा भारत देश कहाँ [ Mera Bharat Desh Kahan ]
चूम लिये फांसी का फंदा,भगतसिंह सुख,राज जहाँ
इंकलाब की बोलो वाला,मेरा भारत देश कहाँ
वो प्यारा भारत देश कहाँ,
अंग्रेजो का महल ढहाया, वो दीवानी नारे थे
भारत को जीने वाले वह,माँ भारति के प्यारे थे
किधर गया वह देश प्रेम अब,पनप रहा क्यों बैर यहाँ
इंकलाब के बोलो वाला, मेरा भारत देश कहाँ
वो मेरा प्यारा... वो मेरा भारत
रंग चढ़ा हर ओर बसंती,बाकी सब कुछ फीका था
स्वाभिमान क्या होता है ये इस माटी से सीखा था
करने लगे अब स्वयं का सौदा,बदला क्यों परिवेश यहाँ
इंकलाब के बोलो वाला
गंगा, जमुना की निर्मलता, की खाते सौगंध सभी
सदा साँच के पथ पे चलते,बढ़ा यहाँ कब झूठ कभी
मन दूषित तन आलस फैला,मेहनत का अब शेष कहाँ
इंकलाब के बोलो वाला मेरा भारत देश कहाँ
वह जग उजियारा देश कहाँ...वह मेरा प्यारा देश कहाँ
वो सबसे न्यारा देश कहाँ, वो मेरा भारत देश कहाँ
✍नवीन श्रोत्रिय "उत्कर्ष"
श्रोत्रिय निवास बयाना
कॉपी राइट अधिनियम के तहत सर्वाधिकार सुरक्षित
Desh Bhakti Song |
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
If You Like This Post Please Write Us Through Comment Section
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।